आदिनाथ जयंती पर भगवान की शांतिधारा के साथ भक्ताम्बर महामंडल विधान के आयोजन हुए

अशोकनगर । जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी की जयंती के मौके पर अशोकनगर के जैन मंदिरों में भक्तिभाव से शांतिधारा के आयोजन हुए। भगवान की स्तुति की गई। भक्तिभाव से भक्ताम्बर महामंडल विधान का आयोजन किया गया। जहां 48 दीपों के माध्यम से भगवान की आरती की गई। इस मौके पर आदिनाथ दिगम्बर जैन पुराना बाजार मंदिर पर जिन भक्ति प्रभाव प्रसारक मंडल के द्वारा भक्ताम्बर महामंडल विधान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संगीतमय भक्ताम्बर पाठ की शुरूआत करने वाले स्व. बाबूलाल जैन की मंडली के सदस्यों द्वारा यह भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें जिनेश ओडेंर, पवन टंडन, भानू चौधरी, राजकुमार जैन, सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में कलाकार और श्रद्घालु शामिल थे। इस मौके पर संगीतमय भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया गया। स्थानीय गंज मंदिर में भी जैन युवा वर्ग की ओर से शैलेन्द्र श्रृंगार के द्वारा संगीतमय भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया गया। छःघरा कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर 48 दीपों से भगवान की आरती की गयी। शांतिनाथ दिगम्बर जैन त्रिकाल चौबीसी मंदिर पर विद्या नवयुवक मंडल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए महाशांतिधारा का आयोजन किया गया।