अलवर / शराब के आदी पिता ने 11 साल की बेटी से दुष्कर्म किया, दर्द से कराहता छोड़कर भाग गया
बड़ौदामेव (अलवर). अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात हुई घटना ने इंसानी रिश्तों को शर्मसार कर दिया। शराब के आदी एक 35 वर्षीय पिता ने अपनी 11 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद उसे दर्द से कराहती छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बच्ची के दादा की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी दिनेश ने बताया कि 11 वर्षीय बालिका के दादा ने मामला दर्ज कराया कि उसका बेटा शराब पीने का आदी है। शनिवार रात वह शराब पीकर घर आया और अपनी 11 साल की बेटी को साथ सुलाने के लिए कहकर ले गया। रात को उसने मासूम से दुष्कर्म कर डाला। रात भर दर्द से बच्ची कराहती रही, लेकिन नशे में बेसुध पिता ने ध्यान नहीं दिया।
दादा ने पुलिस को दी घटना की सूचना
सुबह बच्ची की हालत देख कमरे में छोड़कर भाग गया। बच्ची रोती हुई दादा के पास पहुंची और पीड़ा होने की बात उन्हें बताई। दादा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे इलाज दिलाया गया है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी को पत्नी छोड़कर जा चुकी : परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी शराब का आदी है। पीड़िता सहित उसके तीन बच्चे हैं। शराब की लत के चलते उसकी पत्नी कई वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी। तीनों बच्चों को दादा ने अपने पास ही रखा हुआ था। आरोपी दिहाड़ी मजदूरी आदि करता है। इससे मिले रुपयों की शराब पी जाता है।