अशोकनगर । देहात थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व अपहृत हुए 16 वर्षीय बालक को सीडीआर लोकेशन मिलाकर बीना से पकड़ने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी उपेंधसिंह भाटी ने बताया कि 17 मार्च को युवक ने अपने बालक के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने फरियादी के बयान लेकर धारा 363 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस उपनिरीक्षक सुनील पुरवैया ने सीडीआर लोकेशन मिलाकर बालक को बीना रेलवे स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
अपहृत बालक को पुलिस अपने साथ लेकर आई
• TRILOK NATH