अपराधियों को पकड़ने एसपी ने इनाम किया घोषित

अशोकनगर । पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने विभिन्न अपराधों में लिप्त अज्ञात आरोपितों को बंदी बनवाने या सूचना देने वाले को पुरस्कार देने की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा के अनुसार अशोकनगर जिले के थाना मुंगावली क्षेत्रांतर्गत धारा 302, 460 भादवि के अज्ञात आरोपी पर 10 हजार रूपये तथा थाना चंदेरी क्षेत्रांतार्गत धारा 392 भादवि के अज्ञात आरोपी पर 05 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।