अशोकनगर । कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब सब जगह सर्तकता बरती जा रही है। इस सर्तकता के चलते अशोकनगर के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक की अशोकनगर शाखा पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाकर कार्य किया जा रहा है। यहां शाखा के द्वारा शुक्रवार को मास्क वितरित भी किए जाएंगे। उधर दूसरी ओर वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अशोकनगर से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में जिन रेल यात्रियों ने रिजर्वेशन करा लिए थे उन्होंने अपने रिजर्वेशन निरस्त कर दिए है। पिछले 3 दिनों में 250 से अधिक रिजर्वेशन कैंसिल कराए गए हैं। सोने-चांदी के दामों में भी लगातार गिरावट सामने आ रही है। जिला मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के प्रबंधक मुकेश होतचंदानी ने बताया कि जहां यहां प्रतिदिन लगभग 250 बैंक उपभोक्ता बैंक संबंधी कार्यों को लेकर पहुंचते हैं। शाखा हमारे द्वारा मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। मास्क और सैनिटाइजर उपभोक्ताओं के लिए भी मंगाए हैं। अभी मास्क उपलब्ध नहीं है। हम प्रयासरत हैं। जैसे ही हमें उपलब्धता होगी हम इन्हें उपलब्ध कराएंगे। बैंक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा लगातार मास्क बदलकर उपयोग में लाए जा रहे हैं। लोगों में जो भ्रांतिया फैल गई हैं। सामान्य बुखार यदि आता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। शुक्रवार को हमने बैंक उपभोक्ताओं को जागरूकता के लिए बुलाया गया है वह भी जागरूक हों, दूसरों को भी जागरूक करें।
तीन दिनों में रेल यात्रियों द्वारा 250 रिजर्वेशन टिकट निरस्त कराए गए
कोरोना वायरस का असर रेल यात्रियों पर भी पड़ा है। 19 मार्च को 100 रेल यात्रियों द्वारा अपनी रेल यात्रा निरस्त कराई गई। इसी प्रकार 18 मार्च को 42 रेल यात्रियों द्वारा, 17 मार्च को 82 रेल यात्रियों द्वारा और 16 मार्च को 87 रेल यात्रियों ने अपनी रेल यात्रा निरस्त कराई। लगातार प्रतिदिन रेल यात्री रिजर्वेशन टिकट निरस्त कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जितनी राशि रिजर्वेशन के लिए नहीं आ रही उतनी राशि रेल यात्रा के टिकट निरस्त कराने वालों को वापस करना पड़ रही है।
आनंदपुर में वैशाखी पर मेले का आयोजन नहीं
हर वर्ष अशोकनगर के समीप श्री आनंदपुर में एक बड़े मेले का आयोजन होता था। जिसमें देशभर से लाखों श्रद्घालु पहुंचते थे। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण का असर इस मेले को लेकर भी पड़ा है। इस बार आनंदपुर में वैशाखी मेले का आयोजन नहीं होगा। इस ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि जो भी श्रद्घालु है वह वहीं अपने घर पर ही इस पर्व को मनाए। वहीं से गुरू महाराज का स्मरण करे। यहां सभी श्रद्घालुओं को आने पर रोक लगा दी गई है। जो भी श्रद्घालु आ रहे हैं उनकी आनंदपुर के बाहर पहले जांच की जा जाती है। अशोकनगर और ललितपुर की ट्रेनों से जो भी यात्री आते हैं पहले उनकी इन दोनों स्थानों पर जांच की जाती है।