भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में डायरेक्टर और कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के मामले में एनएसयूआई और एवीबीपी आमने-सामने आ गए। भारी हंगामें के बीच बीयू में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। एनएसयूआई ने छात्रा पर कोच और डायरेक्टर को फंसाने का आरोप लगाया है। दोनों छात्र संगठनों में झूमाझटकी की खबर है।
गौरतलब है कि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में बुधवार को एक और विवाद सामने आया है। बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की एक छात्रा ने संचालक अखिलेश शर्मा के खिलाफ अभद्र कमेंट करने की शिकायत की है। इस छात्रा ने कुलपति को यह शिकायत की है। तीन दिन पहले भी एक छात्रा ने कोच द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। उसी छात्रा ने बुधवार को कोच पर धमकाने का आरोप भी लगाया। इस छात्रा ने शिकायत में कहा है कि जब मैं बीपीएड के प्रथम सेमेस्टर में थी, तब तत्कालीन डायरेक्टर ने मेरी पर्सनेलिटी के ऊपर बहुत ही भद्दे कमेंट किए थे। जब मैंने आवाज उठाई तो उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। मुझे प्रेक्टिकल और थ्योरी कम नंबर दिए। मुझे प्राइवेट कॉलेज में ट्रांसफर लेना पड़ा।
फिजिकल एजुकेशन की क्लास में स्टूडेंट्स को पढ़ाते वक्त कोर्स से संबधित बॉडी टाइप का कोई उदाहरण दिया गया हो, वह कमेंट नहीं कहलाता है। मैंने कोई कमेंट नहीं किया है, इसलिए शिकायत निराधार है।अखिलेश शर्मा, तत्कालीन संचालक, फिजिकल एजुकेशन