भोपाल / जनवरी की पैसेंजर रिपोर्ट, राजाभोज एयरपोर्ट पर आठ हजार यात्री घटे

भोपाल / जनवरी की पैसेंजर रिपोर्ट, राजाभोज एयरपोर्ट पर आठ हजार यात्री घटे




भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट पर जनवरी में विभिन्न स्थानों पर आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में 8 हजार से ज्यादा की कमी आई है। दिसंबर के मुकाबले यह आंकड़ा सामने आया है। जनवरी में दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू सहित विभिन्न स्थानों पर 1 लाख 10 हजार 358 यात्रियों ने एयरपोर्ट से आवागमन किया। दिसंबर में यह आंकड़ा 1 लाख 18 हजार 855 था। अधिकारियों के मुताबिक जनवरी में कुछ फ्लाइट्स के कैंसिल रहने के कारण यह स्थिति बनी है। एयरपोर्ट पिछले कुछ महीनों से सवा लाख क्लब में शामिल नहीं हो पा रहा है।


पिछले साल जनवरी के मुकाबले बढ़े
यदि जनवरी-2019 के यात्रियों की संख्या से तुलना करें तो इस बार जनवरी-2020 में यह संख्या करीब 25 हजार से ज्यादा बढ़ी है। पिछले साल जनवरी में राजा भोज एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या 84 हजार 319 थी, जबकि इस जनवरी में यह बढ़कर 1 लाख 10 हजार 358 हो गई है। इस तरह 30.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसका कारण वर्तमान में 9 शहरों तक कनेक्टिविटी होना है। पिछले साल यह संख्या जनवरी में ही तीन से बढ़कर 8 शहरों पर पहुंची थी।