अशोकनगर । इन दिनों जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं के चलने के दौरान जब तेज आवाज में एक डीजे संचालक द्वारा डीजे चलाया जा रहा था तभी सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों की शिकायत पर उक्त डीजे को बंद कराने की कार्रवाई की गई। यह डीजे उस समय बजाया जा रहा था जब एक बरात शहर के मुख्य मार्ग से निकल रही थी। इस दौरान जहां बाजे उपयोग में लाए जा रहे थे वहीं तेज आवाज में डीजे भी बजाया जा रहा था। नागरिकों की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली के टीआई प्रेमप्रकाश मुदगिल मौके पर पहुंचे और डीजे को बंद कराने की कार्रवाई की गई। जबकि डीजे के उपयोग की कोई अनुमति भी नहीं ली गयी थी। रेलवे स्टेशन मार्ग से जब यह बारात गुजर रही थी उसी दौरान डीजे की आवाज लोगों के लिए तो परेशान कर ही रही थी साथ में शहर के इस मुख्य मार्ग पर निवासरत नागरिकों को भी यह आवाज परेशान करने वाली थी। सबसे ज्यादा परेशानी उन बच्चों को होती है जो इन दिनों परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इन परीक्षाओं के बीच राह चलती हुई यह बारात में बराती एक ही स्थान पर खड़े होकर नाचते रहते हैं। जब तक पूरे मार्ग से बारात न निकल जाए तब तक लोगों को डीजे की यह आवाज चुभती है।
बोर्ड परीक्षाओं के बावजूद तेज आवाज में बजा रहे थे डीजे, मौके पर पहुंची पुलिस