डेढ़ वर्ष से परेशान हो रहे है किन्तु शिक्षा विभाग में नहीं हो रहा है संविलियन कई शिक्षकों ने समस्याएं सुनाई

अशोकनगर । जिला शिक्षा विभाग में पिछले डेढ़ साल से अनेक शिक्षक संविलियन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा संवीलियन में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है। इस तरह की शिकायत लेकर जिले के चंदेरी से कई शिक्षक अशोकनगर पहुंचे और कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। संविीलियन नहीं होने से वह परेशान है। इस संबंध में सीएसी के पद पर पूर्व में पदस्थ रहे भीमसिंह यादव का कहना है कि उनका अभी तक पदांकन नहीं किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी आदित्य नारायण मिश्रा का कहना है कि जहां तक भीमसिंह यादव की बात है वह समीप के विद्यालय में अपनी पदस्थापना करवाना चाहते है जबकि उनकी नियुक्ति अमरोद में की गई थी किन्तु वह वहां नहीं जाना चाहते। इसलिए उनके पदांकन संबंधी फाइल कलेक्टर के यहां भेजी गयी है। वहां से आदेश होने के बाद उनका पदांकन किया जाएगा। कुछ शिक्षक जो आज आए है जो संवीलियन की बात कर रहे है उनके साथ कई तरह की समस्याएं है। जिसमें उनके इक्रीमेंट रूके हुए हैं। जब तक उनके इंक्रीमेंट का फैसला नहीं हो जाता तब तक उनका संविलियन नहीं किया जा सकता। इसलिए उनके रूके हुए इंक्रीमेंट पर कार्रवाई चल रहे हैं जिसके बाद उनका संविलियन किया जाएगा। जिले में लगभग 100 शिक्षक ऐसे हैं जिनका संविलियन किया जाना है।