असली प्रश्नपत्र से मिलाया तो प्रश्नों का मिलान नहीं हुआ
अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को लेकर अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र होना था। गुरुवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के शुरू होने से पहले ही यह प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर आ गया था। जिसके बाद छात्र भ्रमित हो गए और इस प्रश्नपत्र को ही असली प्रश्नपत्र मानकर जब परीक्षा देने पहुचे तब जो प्रश्नपत्र उन्हें मिला वह बिलकुल अलग था। इससे वह छात्र परेशान होते नजर आये जिन्होंने सोशल मीडिया पर आये प्रश्न पत्र का सहारा लिया था। जिला शिक्षा विभाग के एडीपीसी अनिल खंतवाल ने बताया कि प्रश्नपत्र अंग्रेजी विषय का था। इस प्रश्नपत्र को लेकर हमें भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर कैसे आ गया। उनके यहां से किसी तरह की गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन जब छात्रों को प्रश्नपत्र वितरित किया गया उसके बाद सोशल मीडिया पर आये प्रश्नपत्र से जब मिलान किया गया तब वह प्रश्नपत्र अलग होना पाया गया। यह कैसे हुआ किसी को कुछ समझ में नहीं आया। समझा जाता है कि किसी के द्वारा इस प्रश्नपत्र को भेजा गया था। जिले के 43 केंद्रों पर आयोजित हुई इस हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 11 हजार 714 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 11 हजार 70 परीक्षार्थी शामिल हुए। 644 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा को लेकर उनके द्वारा बहादुरपुर, मल्हारगढ़ के साथ मुंगावली के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसे लेकर अनिल खंतवाल ने बताया कि इन केंद्रों पर परीक्षा विधिवत रूप से आयोजित होना पायी गई। जिले में अब तक एक भी नकल का प्रकरण होना नहीं पाया गया है।