जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निरस्त

अशोकनगर । जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की ओर से आयोजित की गई वार्षिक परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते आगामी आदेश तक के लिए निरस्त कर दी गई है। अशोकनगर शासकीय नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में बीए, बीकॉम और बीएएसी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं चल रहीं थी तथा शुक्रवार से बीए, बीकॉम और बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होना थी। इन सभी परीक्षाओं को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है।