कब्जा नहीं हटाया तो भीम आर्मी करेगी आंदोलन

अशोकनगर । मुंगावली में 31 वर्ष पुराने आंबेडकर पार्क पर से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर मुंगावली प्रसशान के खिलाफ भीम आर्मी ने 5 अप्रैल को उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुधीरे मोरे ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता ने पार्क का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। साथ साथ आसपास के लोगों से संपर्क किया तो पता चला कि 31 साल इस जमीन पर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब आंबेडकर का बोर्ड लगा था। उक्त भूमि के कागज एवं खसरा खतौनी भी हैं। लेकिन प्रशासन वहां आसपास अवैध अतिक्रमण व कब्जा छुड़ाने में नाकाम रहा है। इससे बहुजन समाज में काफी रोष है। जल्दी ही पार्क से प्रशासन ने कब्जा नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सुनील वैरसिया, जिला अध्यक्ष सुधीर मारे, जिला प्रभारी राजेश विधोही, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धार्थ बौद्ध, ब्लॉक प्रभारी प्रेम सिंह ठाकरे ने प्रशासन से कब्जा हटाने की मांग की है।