करीलाधाम मेले के दौरान 3 बाइक हुई चोरी

अशोकनगर । जिले के करीलाधाम में पिछले दिनों जानकी माता के दरबार में हुए आयोजित मेले में लाखों श्रद्घालुओं ने भाग लिया था। कई श्रद्घालु बाइकों से इस मेले में भाग लेने पहुंचे थे किन्तु जब वापिस लौटे तब उनकी बाइक कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। जिसकी रिपोर्ट अलग-अलग बाइक चालकों ने बहादुरपुर थाने में दर्ज कराई है। जिस पर से पुलिस ने तीनों मामलों में चोरी के मामले दर्ज किए हैं। जिले के बहादुरपुर थाने के अंतर्गत मन्नूलाल पिता जमुनालाल राय उम्र 40 साल निवासी राघौगढ़ जिला गुना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बाइक जिसका नम्बर एमपी04 जे 2103 है जो करीला मेला परिसर में रखी थी वहां से कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। इसी प्रकार गिर्राज सहरिया पिता भगवानलाल सहरिया उम्र 40 साल निवासी केलवाडा राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बाइक जो मेला परिसर में रखी थी जिसका नम्बर आरजे 28 एसआर 4398 है उसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। इसी प्रकार संजय सिंह पिता टीकमसिंह तोमर उम्र 42 साल निवासी अशोकनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कोई अज्ञात बदमाश उसकी बाइक जिसका नम्बर एमपी67 एचए 2640 है। उसे चोरी कर ले गया।