खबर नं.10डीएसओ ने

अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच की मांग छात्र संगठन डीएसओ ने की है। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी कलेक्टोरेट कार्यालय जाकर सौंपा है। जिसमें इस तरह की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गहनता से जांच पड़ताल करने की मांग की है। डीएसओ के जिला सचिव देवेन्द्र बिजोरे ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यह पेपर लीक होने के मामले परीक्षा व्यवस्था के लचीलेपन, गैर जिम्मेदारी व प्रायवेसी की प्रक्रिया सहित कई बिंदुओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इससे पढ़ाई की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र आने का मामला अपने आप में गंभीर है। एक ओर वह छात्र है जो पूरे वर्षभर पढाई करते है और एक वह छात्र है जो इस तरह के प्रश्न पत्रों का सहारा लेकर सालभर पढाई करने के स्थान पर इस रास्ते से परीक्षा पास करने के प्रयास में लगे रहते हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने मांग की है कि पेपर लीक होने की घटना की तुरंत जांच की जाए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इन अफवाहों को दूर किया जाना चाहिए तथा भविष्य में बोर्ड प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर न आ सके इसे भी रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए।