कोरोना का असरः अशोकनगर में रेलवे प्लेटफार्म पर आने के लिए टिकिट 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये किया गया

अशोकनगर । पश्चिम मध्य रेल भोपाल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव से बचाव को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से अस्थायी तौर पर कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकिट 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये किया गया है उसमें अशोकनगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसमें प्लेटफार्म पर जाने के लिए अब रेल यात्रियों को 10 रुपये के स्थान पर 20 रुपये खर्च करना होंगे। ऐसे में भोपाल रेल मंडल ने नागरिकों से अपील की है कि वह स्टेशन पर भीड़भाड़ कम करने के लिए रेल प्रशासन का सहयोग करें।