अशोकनगर । 165 देश इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से गुजर रहे है ऐसी स्थिति में अशोकनगर में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा ने प्रेरणादायी नवाचार किया है। शाखा द्वारा बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव की सलाह दी है। बैंक प्रबंधन ने पहले उपभोक्ताओं के हाथ धुलवाए और बाद में बैंक में प्रवेश दिया। बैंक के मुख्य प्रबंधक पंकज राठौर द्वारा बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों के हाथ सेनेटाइजर से धुलवाए गए। ग्राहकों को यह कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए बैंक द्वारा नया तरीका अपनाया गया है। बैंक प्रबंधन ने शाखा के बाहर एक सूचना भी चस्पा की है जिसमें लिखा है कि बैंक में आने वाला प्रत्येक ग्राहक पहले सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए। उसके बाद ही अंदर आए। जिसके बाद बैंक ने शाखा के बाहर एक कर्मचारी को भी नियुक्त किया है जो आने वाले ग्राहकों के हाथ धुलवा रहा है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि इसमें खर्च भी ना के बराबर है। एक एंटी बैक्टीरिया लिक्विड की बोतल से दिनभर बैंक में आने वाले ग्राहकों के हाथ धुलवाए जा सकते हैं। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
हाथों से नोट एक-दूसरे के पास पहुंचते है इसलिए यह तरीका अपनाया गया
उन्होंने कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहक बाहर से आते हैं और हाथ में नोट लिए होते हैं, नोट एक हाथ से दूसरे हाथ मैं आते जाते रहते हैं, अगर किसी तरह के खतरे का संदेह हो तो सेनेटाइजर से हाथ धुलवाने से संक्रमण का संदेह भी दूर हो जाता है। कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतें जिससे स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों को भी स्वस्थ रखें। यह बीमारी संक्रमित बीमारी है और छूने तथा संपर्क में आने से बड़ी जल्दी फैलती है। जिले के अन्य बैंकों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इस तरह के प्रयास होने चाहिए जिससे संक्रमण को रोका जा सके। बैंक उपभोक्ताओं ने भी शाखा के इस प्रयास की सराहना की है।