चंदेरी । राजेश शर्मा सहायक उप निरीकक्षक कृषि उपज मंडी समिति चंदेरी ने बताया है कि मंडी में नई फसल की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार को 1200 बोरी गेहूं, सरसों, चना, मसूर की आवक हुई है जिसमें गेहूं की रेट 1600 से 1800 तक, सरसों 2800 से 3450 चना 3200 से 3600 तक मसूर 4000 से 4200 तक की रेट आज दिनांक को रही। सीजन में गेहूं की आवक इस मंडी में 3500 से लेकर 4000 क्विंटल तक हो जाती है। इस मंडी में किसानों को अपनी फसल बेचने पर नगद भुगतान व्यापारियों द्वारा किया जाता है। और मंडी प्रशासन द्वारा दूरभाष से किसानों से पूछा जाता है कि उनकेे के द्वारा बेची गई फसल का नगद भुगतान हुआ या नहीं। उप निरीक्षक शर्मा ने बताया है कि मार्च 2020 के अंत तक किसानों को पीने के लिये शुद्ध पानी के लिए 2 वाटर कूलर लगवाए जाएंगे। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
कृषि उपज मंडी में नई फसल की आवक शुरू