अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाएं जो वर्तमान में संचालित हो रही थी जिन्हें अब 20 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के आदेश से निरस्त किया गया है। इसके अलावा 21 मार्च से जो उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारम्भ होने वाला था उसे भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी आदित्यनारायण मिश्रा ने बताया कि समस्त थाना प्रभारियों को भी अवगत कराया गया है कि थानों में गोपनीय सामग्री के रूप में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखा जाए। इस संबंध में थाना प्रभारियों को भी कहा जाए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थिगित