मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज

अशोकनगर । जिले में मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज किए गए है। सिटी कोतवाली के अंतर्गत मनीष पिता सुरेश नरवरिया उम्र 38 साल निवासी बिलाला मिल के पीछे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कपिल एवं रेनु ने पूल सेंटर पर विवाद के चलते उससे मारपीट की। इसी प्रकार चंदेरी थाने के अंतर्गत घनश्याम पिता भज्जू रैकवार निवासी हाटकापुरा चंदेरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भरत कुशवाह ने उससे मारपीट की, पत्थर फेंककर मारा व बाइक को नुकसान पहुचाया। सिटी कोतवाली अशोकनगर के अंतर्गत संगीताबाई पति भगवत सिंह उम्र 24 साल निवासी पवारगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति भगवत सिंह ने उससे मारपीट की व गालियां दी।