मध्य प्रदेश / माशिमं की परीक्षाएं शुरू; भोपाल जिले में कुल 97 परीक्षा केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मध्य प्रदेश / माशिमं की परीक्षाएं शुरू; भोपाल जिले में कुल 97 परीक्षा केंद्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम



भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं।  शुरुआत हायर सेकंडरी के हिंदी विशिष्ट के पर्चे से हुई। मंगलवार को हाईस्कूल की परीक्षा की शुरुआत संस्कृत के पेपर से होगी। पहले दिन छात्र-छात्राओं को सवा आठ बजे प्रवेश दिया गया। हालांकि परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। भोपाल जिले में कुल 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं



माशिमं की दोनों ही परीक्षाओं में इस बार 19,38,308 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा के लिए इस बार प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं, जिससे संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ गई है। संवेदनशील सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं अति संवेदनशील सेंटरों में एग्जाम की वीडियोग्राफी भी होगी।


793 केंद्रों पर सीसीटीवी: माशिमं के सचिव अनिल सुचारी के अनुसार हायर सेकंडरी की परीक्षा के लिए प्रदेश में 3,659 एवं हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 3936 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 793 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसमें 448 संवेदनशील एवं 257 अतिसंवेदनशील केंद्र शामिल हैं। जबकि पिछले साल माशिमं ने 283 केंद्रों को संवेदनशील एवं 116 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा था। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। शिक्षकों के भी मोबाइल फोन भी प्राचार्य के पास जमा किए जाएंगे।