महिलाओं ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल यात्रियों को कोरोना वायरस से बचने मास्क बांटे

अशोकनगर । कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम और जागरूकता को लेकर रघुवंश वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं द्वारा अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर पहुचकर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान इन महिलाओं की ओर से रेल यात्रियों को मास्क वितरित किए गए तथा उन्हें कोरोना वायरस से बचने के उपाय सुझाए गए। रघुवंशी वुमन वेलफेयर सोसायटी की ओर से आरती रघुवंशी ने बताया कि 19 मार्च से उनके द्वारा नेकी की दीवार जो जिला अस्पताल में बनाई गई है वहां से प्रतिदिन 5.30 से 6 बजे तक मास्क वितरित किए गए। जिन्हें भी इस तरह के मास्क की आवश्यकता हो वह वहां से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहाकि जो लोग सक्षम है और उनके पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं उन्हें इस तरह के प्रयास करना चाहिए कि कोरोना वायरस के चलते कमजोर तबके के लोग इन दिनों काम पर नहीं जा पा रहा है। ऐसे गरीब लोग यदि आपके घर पर खाना मांगने आते है तो उन्हें घर से खाली हाथ न जाने दे। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर एक व्यक्ति का अधिक खाना बनाए। उन्होंने कहाकि उनके द्वारा अशोकनगर स्टेशन पर सभी रेलयात्रियों से अपील की गई है कि वह किसी से हाथ न मिलाए, दूर से नमस्ते करें। जब भी खांसी या छींक आती है तो अपने मुंह पर रूमाल का इस्तेमाल करे। उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को ही यह मास्क प्रदान किए गए। इस मौके पर सीमा रघुवंशी, मनीषा प्रथम, मनीषा द्वितीय, ज्योति रघुवंशी, रजनी रघुवंशी, यमुनौत्री रघुवंशी आदि महिलाएं शामिल थी।