मप्र / एम गोपाल रेड्डी प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे, ओएसडी के ऑर्डर जारी हुए





मप्र / एम गोपाल रेड्डी प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे, ओएसडी के ऑर्डर जारी हुए




 





भोपाल. जल संसाधन के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्‌डी का राज्य के अगले मुख्य सचिव बनेंगे। गुरुवार को उनके मंत्रालय में ओएसडी बनने के आदेश जारी हो गए। बताया जाता है कि मुख्य सचिव के लिए उनके नाम को उच्च स्तर पर हरी झंडी मिल गई है। वर्तमान सीएस एसआर मोहंती 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। वह विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।