अशोकनगर । जिले के बहादुरपुर थाने के अंतर्गत करीला मेले में जानकी माता के दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर शहर के सभी ग्राम काटोला निवासी संजय पिता पांडुरंग खंतारे उम्र 40 साल अचानक कहीं लापता हो गया। जिसकी रिपोर्ट ध्यानेश्वर पिता भाऊराव जाति लोहार उम्र 36 साल निवासी काटोला ने दर्ज कराई है। 12 मार्च को वह बीना रेलवे स्टेशन के बाद से कहीं गायब हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।
नागपुर से करीला आया युवक गायब