गुरूसिंह सभा अध्यक्ष का चुनाव आज

ईसागढ़ । गुरूद्वारा सिंह सभा बहेरिया स्थित गुरूद्वारे के अध्यक्ष एवं पंचों का चुनाव शुक्रवार को होगा। जिसका कार्यकाल 20 मार्च 2023 तक यानि तीन वर्षों तक होगा। निर्वाचन कमेटी द्वारा उक्त चुनाव के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। गुरूद्वारा सिंह सभा ईसागढ़ में जो भी पंच निर्वाचित होंगे उनसे जो भी निर्माण कार्य कराया जाना है बहुमत के आधार पर राय ली जाएगी। निर्वाचन कमेटी के निर्देश पर शुक्रवार को होने वाले चुनाव में अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। जो भी व्यक्ति समाज का अंग है उसे भी इस चुनाव में भाग लेने की पात्रता है।