सांसद ने लोकसभा में अशोकनगर में केंद्रीय विद्यालय अब तक शुरू न होने तथा चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय का भवन न बनने का मुद्दा उठाया

अशोकनगर । स्थानीय सांसद डॉ. केपी यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान जिले के केन्द्रीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या के बावजूद भी अशोकनगर जिला मुख्यालय पर नया केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत न किए जाने तथा चंदेरी में विद्यालय स्वीकृत होने के बाद भी दो वर्ष से स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने इन स्कूलों का संचालन दो शिफ्टों में करने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अशोकनगर जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है जबकि नया शिक्षासत्र सामने है। इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते है किन्तु यह स्कूल एक ही पारी में संचालित होते हैं। यदि यह स्कूल दो पारी में संचालित किए जाये तो छात्र-छात्राओं को दो पारी में स्कूल लगने से अधिक संख्या में शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिल सकती है। चंदेरी में केंद्रीय विद्यालय का अपना निजी भवन नहीं है। इस भवन का निर्माण दो वर्षों से शुरू होने की प्रक्रिया चल रही है किन्तु आज तक भवन निर्माण की शुरूआत नहीं हो सकी है। ऐसी स्थिति में उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया और जिला मुख्यालय पर इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाने की मांग की है।