सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय कृषक घायल

अशोकनगर । जिले के देहात थाने के अंतर्गत ग्राम मढी तूमैन निवासी कृषक मोहन शर्मा बाइक से कृषि कार्य के लिए मजदूरों को लेने के लिए ईसागढ़ की ओर गया था। जब वह वापस आ रहा था तभी विजयपुरा और सारसखेडी चौकी के बीच सड़क मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह जख्मी हो गया। जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी वह मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है।