अशोकनगर । जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दो मामले दर्ज किए गए है। सिटी कोतवाली अशोकनगर के अंतर्गत उमेश पिता किशन साहू उम्र 26 साल निवासी दियाधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एमपी67 एमई 0249 के चालक ने अपनी बाइक को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसे चोटें आई हैं। उधर दूसरी ओर मुंगावली थाने के अंतर्गत मोनू पिता कमलेश दुबे उम्र 28 साल निवासी मल्हारगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सफेद रंग की इंडिका कार जिसका नम्बर एमपी38 सीए 1098 है के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसे चोटें आई हैं।
सड़क दुर्घटनाओं के दो मामले दर्ज