सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन स्थायी वारंटी हिरासत में लिए

अशोकनगर । सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन स्थायी वारंटियों को हिरासत में लिया है। सिटी कोतवाली के टीआई प्रेमप्रकाश मुदगिल ने बताया कि कोतवाली पुलिस के द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा हेमंत उर्फ हेमू पिता इंद्रभान सिंह यादव निवासी टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे अशोकनगर, घनश्याम पिता नत्थूलाल अहिरवार निवासी लम्बरदार गली अशोकनगर तथा अक्षय पिता अनिल जैन निवासी पुराना बाजार जैन मंदिर के पीछे अशोकनगर को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रवि कौसल, प्रधान आरक्षकों में विनोद तिवारी, महेन्द्र रघुवंशी, आरक्षकों में इश्तियाक खान, तोफान सिंह, भगवान सिंह, नीरज रघुवंशी शामिल है।